पीएम मोदी और बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी की तलाश जारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है। मछलीशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर)। इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो तेजी से प्रचलित हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में एक व्यक्ति अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां करते देखा-सुना जा रहा है।
प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में मुस्तफाबाद बाजार व आसपास के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया आरोपित को चिह्नित कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।