अब कक्षा आठ के छात्रों की पढ़ाई भी वर्कबुक पर
परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने नए शिक्षण सत्र से कक्षा छह व सात की तरह आठ में पढ़ने वाले छात्रों को भी गणित व विज्ञान का वर्कबुक दिए जाने का आदेश जारी किया है। वर्कबुक तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है।

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने नए शिक्षण सत्र से कक्षा छह व सात की तरह आठ में पढ़ने वाले छात्रों को भी गणित व विज्ञान का वर्कबुक दिए जाने का आदेश जारी किया है। वर्कबुक तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इस टीम में जौनपुर के भी एक शिक्षक हैं। वर्कबुक से छात्रों को दो विषयों का अध्ययन सुगम हो जाएगा।
अभी तक परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को निश्शुल्क गणित व अंग्रेजी विषय का वर्कबुक दिया जाता था। बच्चों को वर्कबुक से पढ़ाई करने में जहां सुगमता होती थी, वहीं रुचिकर भी लगता था। इसे देखते हुए पिछले सत्र में कक्षा छह व सात के छात्रों को गणित व विज्ञान का वर्कबुक देकर शिक्षा में गुणवत्ता लाने का प्रयास किया गया था। अब कक्षा आठ के बच्चों को भी वर्कबुक देने की तैयारी है। 31 सदस्यों की टीम तैयार कर रही वर्कबुक
कक्षा आठ के लिए वर्कबुक तैयार करने के लिए 31 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें गणित के लिए 14, विज्ञान के लिए 17 सदस्यीय टीम वर्कबुक का निर्माण कर रही है। टीम में बदलापुर विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल बड़ेरी के प्रधानाध्यापक व एआरपी डा. ओम प्रकाश गुप्त भी शामिल हैं। टीम के सदस्य डा. ओम प्रकाश गुप्त का कहना है कि वर्कबुक से छात्रों का कान्सेप्ट क्लियर होगा। चित्रयुक्त वर्कबुक से छात्र आसानी से विषय वस्तु से अवगत होंगे। यह रुचिकर भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।