Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गंभीर मरीजों का जिले में होगा इलाज : हरेंद्र सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Dec 2019 12:06 AM (IST)

    दस वर्षों बाद सिरकोनी ब्लॉक के हौज गांव में बना ट्रामा सेंटर रविवार को अपने वास्तविक स्वरूप में आया। इसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब गंभीर मरीजों का जिले में होगा इलाज : हरेंद्र सिंह

    जागरण संवाददाता, जफराबाद(जौनपुर): दस वर्षों बाद सिरकोनी ब्लॉक के हौज गांव में बना ट्रामा सेंटर रविवार को अपने वास्तविक स्वरूप में आया। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।

    उन्होंने कहा कि बसपा सरकार द्वारा इस ट्रामा सेंटर की बिल्डिग बनवाई गई थी। उसके बाद पांच वर्ष तक प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में इस बिल्डिग की सफाई तक नहीं की गई। भाजपा सत्ता में आई तो मेरे प्रयास से पहले यहां साधारण मरीजों के लिए ओपीडी की व्यवस्था चालू करवाई गई। इसके बाद पैथालॉजी, चार बेड की आपातकालीन सेवा की व्यवस्था हुई। अब यहां गंभीर मरीजों का उपचार हो सकेगा। दुर्घटना में घायलों को अब वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा ने चकबन्दी विभाग से कह कर यहां पर और जमीन दिलवाने का प्रयास करूंगा। जनता के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक अब पढ़ाने जा रहे है। सफाई कर्मियों को हिदायत की कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में सफाई रखें। उन्होंने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई भी किसी गरीब की जमीन जबदस्ती नहीं ले सकता। उनके ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय तथा संचालन अजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा. आरके सिंह, डा. कमर अब्बास, राजेश सिंह, भृगुनाथ सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज, डा. जनार्दन सिंह, सीएमएस डा. ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।