Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priya Saroj Photo: सांसद प्रिया सरोज के लंदन में होने का फर्जी फोटो वायरल, Cyber Crime में की शिकायत

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:33 PM (IST)

    मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिकेटर रिंकू के साथ लन्दन में दिखाने का मामला सामने आया है। सांसद प्रिया सरोज ने इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताते हुए साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और जनता से भ्रामक समाचारों को साझा न करने की अपील की है।

    Hero Image
    सांसद प्रिया सरोज के लंदन में होने का फर्जी फ़ोटो वाइरल।

    जागरण संवाददाता, पिंडरा। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिकेटर रिंकू के साथ लन्दन में होने का दिखाकर सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सांसद प्रिया सरोज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम इंचार्ज से फोन पर संपर्क कर दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि यह केवल उनकी नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा और डिजिटल सुरक्षा का भी मामला है।

    उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी भ्रामक समाचार या बिना सत्यापन वाली जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। उन्होंने बताया कि उनकी और रिंकू सिंह की फ़ोटो एआई के माध्यम से इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ।जिसमे उन्हें लंदन में होना बताया गया जिसे पूर्णतया फर्जी बताया।