Priya Saroj Photo: सांसद प्रिया सरोज के लंदन में होने का फर्जी फोटो वायरल, Cyber Crime में की शिकायत
मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिकेटर रिंकू के साथ लन्दन में दिखाने का मामला सामने आया है। सांसद प्रिया सरोज ने इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताते हुए साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और जनता से भ्रामक समाचारों को साझा न करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पिंडरा। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिकेटर रिंकू के साथ लन्दन में होने का दिखाकर सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सांसद प्रिया सरोज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताया।
सांसद ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम इंचार्ज से फोन पर संपर्क कर दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि यह केवल उनकी नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा और डिजिटल सुरक्षा का भी मामला है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी भ्रामक समाचार या बिना सत्यापन वाली जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। उन्होंने बताया कि उनकी और रिंकू सिंह की फ़ोटो एआई के माध्यम से इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ।जिसमे उन्हें लंदन में होना बताया गया जिसे पूर्णतया फर्जी बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।