Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर मायूस लौटे अधिकतर फरियादी, नहीं हुआ निस्तारण

    संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को सभी तहसीलों में हुआ। इसम

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    फिर मायूस लौटे अधिकतर फरियादी, नहीं हुआ निस्तारण

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को सभी तहसीलों में हुआ। इसमें कुल 590 शिकायतों में से 62 का निस्तारण किया गया। ऐसे में एक बार फिर फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केराकत में आयोजन किया गया। जहां उन्होंने राजस्व मामलों का समय से निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम को एक साथ मौके पर जाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष 206 शिकायतें आईं, जिसमें से छह का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसपी राज करन नय्यर, सीडीओ अनुपम शुक्ल, एसडीएम केराकत चंद्र प्रकाश पाठक, सीएमओ डाक्टर राजेश कुमार, डीडीओ बीबी सिंह, सीओ शुभम आदि उपस्थित थे। बदलापुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें 71 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें से 20 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम केके मिश्र, एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, सीओ चोब सिंह, तहसीलदार अजय कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे। शाहगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में कुल 67 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मौके पर नौ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जहां एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, ईओ दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे। सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में एसडीएम नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें 90 शिकायतों में से नौ का निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्रनाथ सिंह आदि मौजूद रहे। मड़ियाहूं तहसील में एसडीएम मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। इसमें से 66 शिकायतों में से आठ का निस्तारण किया गया। मछलीशहर में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में 90 प्रार्थना पत्रों में से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। जहां तहसीलदार अमित कुमार तिवारी, बीडीओ राजन राय, ईओ अनिल कुमार सिंह, एबीएसए शैलपति यादव आदि उपस्थित थे।