Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक में बंधक जमीन की कर दी रजिस्ट्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Apr 2018 06:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): जमीन बंधक रखकर भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज लेने के बा

    Hero Image
    बैंक में बंधक जमीन की कर दी रजिस्ट्री

    जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): जमीन बंधक रखकर भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज लेने के बाद जमीन का कुछ हिस्सा बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दंपती और उसके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बाकी जमीन भी बेचकर कहीं भागने की फिराक में थे। मामले की छानबीन शुरु हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा प्रबंधक संजय कुमार गुप्त की तहरीर के मुताबिक धरौरा गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता उसकी पत्नी मीना देवी और बेटों पंकज गुप्ता व जितेंद्र गुप्ता ने बैंक में अपनी-अपनी जमीन के कागजात बंधक रखकर अलग-अलग समय में लगभग 56 लाख रुपये ऋण ले लिया। गत छह अप्रैल को चारों ने जमीन का कुछ हिस्सा जूही ¨सह व रामपति देवी को बेच दिया और ऋण की अदायगी नहीं की। आरोपी जमीन का बाकी हिस्सा भी इसी तरह से बेचकर कहीं भागने के चक्कर में थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि चारों के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी, व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बंधक जमीन खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना के साथ ही आरोपियों के धड़-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।