बैंक में बंधक जमीन की कर दी रजिस्ट्री
जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): जमीन बंधक रखकर भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज लेने के बा

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): जमीन बंधक रखकर भारतीय स्टेट बैंक के कर्ज लेने के बाद जमीन का कुछ हिस्सा बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दंपती और उसके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बाकी जमीन भी बेचकर कहीं भागने की फिराक में थे। मामले की छानबीन शुरु हो गई है।
शाखा प्रबंधक संजय कुमार गुप्त की तहरीर के मुताबिक धरौरा गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता उसकी पत्नी मीना देवी और बेटों पंकज गुप्ता व जितेंद्र गुप्ता ने बैंक में अपनी-अपनी जमीन के कागजात बंधक रखकर अलग-अलग समय में लगभग 56 लाख रुपये ऋण ले लिया। गत छह अप्रैल को चारों ने जमीन का कुछ हिस्सा जूही ¨सह व रामपति देवी को बेच दिया और ऋण की अदायगी नहीं की। आरोपी जमीन का बाकी हिस्सा भी इसी तरह से बेचकर कहीं भागने के चक्कर में थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि चारों के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी, व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बंधक जमीन खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना के साथ ही आरोपियों के धड़-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।