नमो राशन किट के वाहन को विधायक ने दिखाई हरी झंडी
कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय से सोमवार को विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कोरोना संकट को देखते हुए जरुरतमंदों के लिए नमो राशन किट के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन वाहनों पर 100-100 किट सिगरामऊ महराजगंज क्षेत्र में वितरण के लिए भेजा गया।
जासं, बदलापुर (जौनपुर): कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय से सोमवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कोरोना संकट को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए नमो राशन किट के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन वाहनों पर 100-100 किट सिगरामऊ, महराजगंज क्षेत्र में वितरण के लिए भेजा गया। विधायक ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है। क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद राशन से वंचित नहीं होगा। इसके लिए मैंने नमो राशन किट का निर्माण किया है। जिसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, आधा-आधा किलो नमक व तेल, 10 पैकेट मसाला, 10 मास्क, दो साबुन आदि है। पहले दिन सिगरामऊ क्षेत्र में सौ किट व महराजगंज क्षेत्र के लिए दो सौ किट जरूरतमंदों में वितरण के लिए गये हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इस वैश्विक महामारी में परेशान न हो। इस अवसर पर सुनील तिवारी, गंगा सिंह, विनोद शर्मा, विनोद मौर्य, साहबलाल चौधरी, विनोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।