मेहरावा व खलीलपुर ने जीता उद्घाटन मैच
स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज सबरहद में मतदाताओं को जागरूक करने को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज सबरहद में मतदाताओं को जागरूक करने को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। ब्लाक के 148 विद्यालयों के 16 न्याय पंचायत में दो-दो न्याय पंचायत को मिलाकर कुल आठ टीमें बनाई गईं। उद्घाटन मैच मेहरावा, खलीलपुर का भादी व जमदहा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें मेहरावा, खलीलपुर ने मैच जीत लिया।
मेहरावां, खलीलपुर ने आठ विकेट पर 92 रन बनाया, जवाब में भादी, जमदहां की टीम 61 रन बनाकर आलआउट हो गई। मैन आफ द मैच प्रकाश कुमार रहे, जिन्होंने 26 रन बनाकर दो विकेट लिए। दूसरा मैच पाराकमाल, बड़ागांव का मानीकला, बरंगी न्याय पंचायत के बीच खेला गया। पाराकमाल, बड़ागांव की टीम ने नौ विकेट पर 61 रन बनाया, जवाब में मानीकला, बरंगी की टीम ने चार विकेट पर 63 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। मैन आफ द मैच दिनेश प्रजापति रहे, जिन्होंने 15 रन बनाए व तीन विकेट लिया।
मैच दस-दस ओवर का खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने फीता काटकर मतदाताओं को शपथ दिलाई। कमेंट्री लोकेश मौर्य व संजीत जायसवाल ने की। स्कोरर सुजीत सोनकर रहे। अंपायर की भूमिका संदीप सिंह, लल्लन प्रसाद, प्रकाश यादव ने निभाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।