पारसनाथ यादव के नाम पर हो मेडिकल कालेज
निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर में खिड़की-दरवाजा उखाड़े जाने और निर्माण में देरी को लेकर सपा नेता अजीत यादव बाबा के नेतृत्व में गेट के सामने प्रदर् ...और पढ़ें

जासं, मल्हनी (जौनपुर): निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर में खिड़की-दरवाजा उखाड़े जाने और निर्माण में देरी को लेकर सपा नेता अजीत यादव बाबा के नेतृत्व में सपाजनों ने मंगलवार को गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए। कहा कि मेडिकल कालेज का नाम विधायक स्व.पारसनाथ यादव के नाम पर रखने की मांग की। धरने के दौरान सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। थोड़ी देरबाद थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य पहुंचे और समझाया फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने। थानाध्यक्ष ने एसडीएम से बात कराई और जिलाधिकारी व शासन को प्रेषित ज्ञापन लिया। जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज का नाम स्व.पारसनाथ यादव रखे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राज कालेज दिलीप प्रजापति, टीडी कालेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष कौशल यादव, सत्यजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रवेश यादव, कुंदन यादव, शिवम, विकास यादव, अजय यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।