शहीद आशुतोष यादव को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी शहीद आशुतोष यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान भारत माता की जय व शहीद आशुतोष यादव अमर रहें से क्षेत्र गूंज उठा।
जासं, बदलापुर (जौनपुर): क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी शहीद आशुतोष यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय व शहीद आशुतोष यादव अमर रहें से क्षेत्र गूंज उठा।
14 फरवरी 2017 को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आशुतोष यादव ने अपनी जान की आहुति दे दी। पुण्यतिथि पर लोगों ने इंदिरा चौक से पदयात्रा निकालकर भारत माता की जय व शहीद आशुतोष यादव अमर रहे के उद्घोष के साथ तिरंगा झंडा लेकर शहीद के घर पहुंचे। जहां परिवार के सदस्यों सहित जुटी भीड़ ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कैप्टन रामगुन मिश्र ने कहा कि आशुतोष यादव की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि देश के लिए अपने जान की आहुति देकर आशुतोष ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नायक मिलेट्री धर्मेंद्र कुमार यादव ने पुष्प चक्र अर्पित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रभावती कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, लालजी यादव, संजय यादव, सर्वेश यादव, विक्रम यादव, संदीप यादव, सचिन शुक्ल, साजन यादव आदि मौजूद थे। फफक कर रो पड़ी बहनें
शहीद आशुतोष यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर जब स्वजन श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। तभी मां शीला देवी, बहन सुमन, पूनम, किरन, पूजा, भाई अशोक यादव फफक कर रो पड़े। इस दौरान सबकी आंखें नम हो गयीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।