अवैध संबंध के शक में करंट लगाकर की गई थी शख्स की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार
मां व पत्नी से अवैध संबंध के शक में दो सगे भाइयों ने मिलकर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश कर दिया, फिर करंट लगाकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को रेल लाइन के किनारे फेंक दिया था। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का राजफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
-1750952173036.webp)
संवाद सहयोगी, शाहगंज (जौनपुर)। मां व पत्नी से अवैध संबंध के शक में दो सगे भाइयों ने मिलकर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश कर दिया, फिर करंट लगाकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को रेल लाइन के किनारे फेंक दिया था। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का राजफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते आठ जून को मजडीहा गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे स्थित प्राइमरी स्कूल के पास एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान इसी गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र चौहान के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट व करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई। मृतक के स्वजन की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी रही।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर सबरहद इमरानगंज निवासी तौफिक व आकिब को पकड़ा। इन्होंने पूछताछ में बताया कि राजेंद्र चौहान पहले उनके घर आता-जाता था। गांव में यह चर्चा फैल गई थी कि उसका संबंध पहले उनकी मां और अब आकिब की पत्नी से भी है। बात इतनी बढ़ गई कि लोग उनके परिवार पर तंज कसने लगे।
सात जून की रात आकिब ने अपनी पत्नी को राजेंद्र से बात करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर डंडे से पीटकर राजेंद्र को पहले बेहोश कर दिया और फिर करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद में शव को ई-रिक्शा से ले जाकर रेलवे लाइन के पास फेंक दिया, ताकि हादसे का रूप दिया जा सके।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपित तौफिक पर पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं। हत्या की पुष्टि के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।