जौनपुर से घर से नाराज होकर निकली किशोरी की राजस्थान के युवक से करा दी गई शादी
महराजगंज पुलिस ने राजस्थान से एक 17 वर्षीय किशोरी को बरामद किया जो घर से नाराज होकर निकली थी। प्रयागराज की दो महिलाओं और एक सहयोगी ने मिलकर उसकी शादी राजस्थान के एक युवक से कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दुष्कर्म बंधक बनाने और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, महराजगंज (जौनपुर)। लगभग डेढ़ माह पूर्व घर से नाराज होकर निकली एक 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस किशोरी की शादी प्रयागराज जिले की दो महिलाओं और उनके एक सहयोगी द्वारा राजस्थान के एक युवक से कराई गई थी। पुलिस ने सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखने तथा पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाकर चालान कर दिया है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की यह किशोरी 24 जुलाई को घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी। उसके परिवार वालों की तहरीर पर थाना पुलिस ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस की जांच के दौरान किशोरी का लोकेशन राजस्थान के डिडवाना कुचामन जिले के पिलवा थाना के ढढ़ौता गांव में मिला। थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ राजस्थान जाकर किशोरी को बरामद किया।
पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि वह घर से क्षुब्ध होकर प्रयागराज चली गई थी। वहां उसे निर्मला उर्फ माला नामक महिला मिली, जिसने उसे अपने घर ले जाकर उसकी शादी मदन नामक युवक से कराई। मदन, जो ढढ़ौता का निवासी है, किशोरी को लेकर अपने घर चला गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज केस में दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखने और पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं।
इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। निर्मला उर्फ माला, उसकी सहयोगी बीना उर्फ बुआ और शिव पूजन केशरवानी पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर किशोरी की शादी कराई और उसे बंधक बनाकर रखा। यह घटना किशोरी के लिए एक गंभीर मानसिक आघात का कारण बनी है, जिससे उसकी सुरक्षा और भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुरक्षित बरामद किया और आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है। यह घटना समाज में किशोरियों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उजागर करती है। पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।