Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: कोटेदार पर हमला वाले महाकाल गैंग पर पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोटेदार मनोज पर हमला करने के आरोप में महाकाल गैंग के सदस्य प्रीतम यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि गैंग के सदस्य किसी भी सदस्य की दुश्मनी को अपनी दुश्मनी मानते हैं और तुरंत सबक सिखाने पहुँच जाते हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया जबकि उसके दो साथी फरार हैं।

    Hero Image
    कोटेदार पर हमला करने वाले महाकाल गैंग के एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में कोटेदार मनोज पर हुए हमले के एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महाकाल गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। एक से विवाद होने पर पूरा गैंग दुश्मन वारदात को अंजाम देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव जांच के सिलसिले में इटौरी गांव गए थे। इसी दौरान जानकारी हुई कि कोटेदार पर हमले में शामिल प्रीतम यादव उर्फ मुलायम अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में इटौरी से क्रासिंग के तरफ आ रहा है।

    सक्रिय हुई पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रुकने को कहा तो मोटरसाइकिल सवार मुड़कर भागने लगे।

    पीछा करने पर एक आरोपित हत्थे चढ़ गया, जबकि दो फरार हो गए। आरोपित की पहचान इटौरी गांव के ही प्रीतम यादव यादव उर्फ मुलायम के रूप में हुई, जिसके पास से एक गंडासा बरामद हुआ।

    विवाद होने पर गैंग बन जाता है जान का दुश्मन

    पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित प्रीतम यादव यादव उर्फ मुलायम ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के गैंग का नाम महाकाल गैंग है। सभी साथ आते-जाते हैं। यदि हमारे गैंग के सदस्य की किसी व्यक्ति से दुश्मनी होती है तो पूरे गैंग का दुश्मन माना जाता है और संदेश मिलते ही हम लोग तत्काल सबक सिखाने पहुंच जाते हैं।

    बताया कि फरार साथी हरिपुर गांव निवासी मोहित यादव व दूसरा आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बसारतगंज निवासी प्रांजल यादव मेरा ममेरा भाई है। सभी घटना में शामिल थे।

    उसने ताया कि इटौरी घटना में मनोज सिंह पर पुरानी दुश्मनी के कारण हमला हुआ व सिद्दीकपुर घटना अपने गैंग के सदस्य राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला व ओमकार सिंह के कहने पर घटना में शामिल हुआ था।

    साथ ही जंगीपुर निवासी अनुराग यादव उर्फ पिन्टू भी इस घटना में शामिल था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।