प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ..
जागरण संवाददाता जौनपुर कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को लेकर जिले में दुर्गा पूजा पंडाल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को लेकर जिले में दुर्गा पूजा पंडाल सज गए हैं। इस बार सड़क किनारे वाली पूजा समितियों द्वारा पंडाल सजाए गए हैं। हर बार की अपेक्षा इस बार छोटी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। दुर्गा पूजा पंडालों की स्थापना कम होने से बाजारों में रौनक नहीं दिख रही है। कोरोना को देखते हुए पंडालों के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए उचित दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं, सैनिटाइजर से हाथ साफ कराए जा रहे हैं, थर्मल स्कैनिग की जा रही है तो मास्क न होने पर वह भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री महाशक्ति दुर्गा पूजा गौशाला ढालगर टोला, आदि शक्ति संस्था सब्जीमंडी, नवयुवक धर्मकल्याण संस्था मारवाड़ी धर्मशाला, नवयुवक संघ अहियापुर की तरफ से प्रमुख रूप से दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं। इस बार प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली समितियां बाहर हैं क्योंकि उनकी संस्था का पंडाल सड़क पर लगता था। इसमें फलवाली गली, जहांगीराबाद, अष्टभुजी संस्था कन्हईपुर, गीतांजलि संस्था हैं। श्री रासमंडल दुर्गा पूजा समिति जगन्नाथ मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा प्रसाद वितरण स्पेशल लिफाफे व पैकेटों में दिया जा रहा है।
बदलापुर कस्बे में पहले जहां 15 से 20 भव्य दुर्गा पंडालों की स्थापना होती थी और पूरे नौ दिन भक्ति के रस में पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहता था। इस बार कोविड-19 व महंगाई की मार का असर सीधा देखने को मिल रहा है। मात्र दो पूजा समितियों द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। यही हाल शाहपुर, बटाऊबीर, घनश्यामपुर, रामनगर, लेदुका, बदलापुर खुर्द आदि बाजारों की भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।