Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधि-विधान से पूजे गए शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 07:59 PM (IST)

    सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को जिले में धूम

    Hero Image
    विधि-विधान से पूजे गए शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। विधि विधान से शिल्पदेव की पूजा की गई। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वकर्मा छात्रावास में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन डाक्टर राजकुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजनकर्ता के नाते पूजे जाते हैं। रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। विश्वकर्मा छात्रावास के वार्डन नितेश जायसवाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें सृष्टि के शिल्पकार के नाते पूजा जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक श्याम कन्हैया, नीरज अवस्थी, धीरेंद्र चौधरी, सुजीत कुमार चौरसिया, शशिकांत उपस्थित रहे।

    केराकत: गोमतेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुरहुरपुर के विश्वकर्मा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। विश्वकर्मा समाज के सुभाष विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, दारा विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन में भाग लिया।

    बदलापुर: क्षेत्र में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया। कृष्णा दुग्ध उद्योग डड़वा में डायरेक्टर श्रीकांत यादव ने रामचरितमानस का पाठ, भजन-कीर्तन, भंडारा, बिरहा आदि आयोजित किया।

    बरईपार: विश्वकर्मा जयंती पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। जीरकपुर गांव में विश्वकर्मा मंदिर पर सजावट किया गया था। बढ़ई की दुकान हो या आइआइटी संस्थान चोरहा, सेमरी में पूजा पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया।

    शाहगंज: शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर क्षेत्र में मूर्तियां चित्र आदि स्थापित करके पूजा-अर्चन किया गया।

    सुजानगंज: देवताओं के शिल्पी, सृष्टि निर्माता, निर्माण एवं सृजन के पुरोधा भगवान विश्वकर्मा हैं, जिन्होंने सृष्टि की रचना कर संपूर्ण ब्रह्मांड का निर्माण किया। यह बातें ललिता आइटीआइ के निदेशक एवं गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विनय कुमार त्रिपाठी ने संस्थान में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्य अतिथि शिवानंद चतुर्वेदी रहे। अध्यक्षता रघुवीर महाविद्यालय के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर शारदा प्रसाद सिंह व संचालन छात्र श्लोक पांडेय ने किया।

    तेजी बाजार: क्षेत्र के कंधी चौराहा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।

    मुख्य पुजारी भगेलू विश्वकर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ करने के साथ प्रसाद वितरण किया।

    चंदवक: थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल उत्तर प्रदेश कारखाने में आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। इस मौके पर 300 जरूरतमंदों में साड़ियां बांटी गईं और वालीबाल और रस्साकसी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि किसी संगठन या संस्था की पहचान केवल उसकी कार्यकुशलता गुणवत्ता से ही नहीं, अपितु उसके सेवा कार्यों से होती है। अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। कंपनी के जनरल मैनेजर जीएस बाहेती ने कहा कि कंपनी सीएसआर का पैसा समाज कार्य में लगाती है। संचालन मुरारी पांडेय ने किया।