तेज बहादुर सिंह का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत
जागरण संवाददाता जौनपुर रारी के पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि रविवार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: रारी के पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि रविवार को कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। साथ ही नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि तेज बहादुर सिंह का पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। डा. राकेश उपाध्याय ने कहा कि तेज बहादुर सिंह के विधायक रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्य की आज भी सराहना होती है। उस्मान अली , देवराज पांडेय, डा. प्रभात विक्रम सिंह, अजय सोनकर, बबलू गुप्ता, चंद्रजीत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, हरिशंकर उपाध्याय, इकबाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।