विकास के अग्रदूत रहे लक्ष्मी शंकर यादव
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्

जागरण संवाददाता, गभिरन (जौनपुर): प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव की 26 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के लोगों ने विशुनपुर चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन-पूजन कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्र ने लक्ष्मीशंकर यादव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास के अग्रदूत थे। वे छह बार विधायक एवं कैबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए जनपद सहित पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव से विकास का कार्य किया। तहसील अधिवक्ता संघ शाहगंज के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि लक्ष्मीशंकर यादव गांधीवादी विचारधारा, त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। समाज के हर व्यक्ति को उनसे प्रेरणा एवं सीख लेनी चाहिए। इनके पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय यादव ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जितेंद्र चतुर्वेदी, विश्राम राम, ओमप्रकाश यादव, राम दवर यादव, राम आसरे यादव, कृष्णम यादव, अंशुमान यादव, कमलेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, कुमार शिवम, शिवानंद यादव आदि मौजूद रहे।
सरपतहां: स्व. लक्ष्मीशंकर यादव एक राजनेता ही नहीं वरन जिले के विकास पुरुष थे। आज के नेताओं को उनकी ईमानदारी व जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना से सीख लेनी चाहिए। उक्त बातें तहसील अधिवक्ता संघ, शाहगंज के अध्यक्ष स्कंद कुमार यादव ने शुक्रवार को स्व. यादव की 26 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीशंकर यादव इंटर कालेज बरौत में हुआ। शिक्षक नेता नरसिंह बहादुर सिंह, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज, समोधपुर के प्रवक्ता विनय त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन शिक्षक आलोक श्रीवास्तव व आभार प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव व प्रिसिपल श्रीराम यादव ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।