अब सीएचसी रेहटी में बनेगा एल-2 हास्पिटल
कोविड-19 के मरीजों का फिलहाल प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नहीं होगा। शासन द्वारा आर्थिक संकट को देखते हुए लिए गए इस निर्णय बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को एल-2 हास्पिटल बनाया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व नगर के निजी अस्पताल अस्पताल में बनाए गए एल-2 हास्टिल से वेल्टीनेटर व अन्य सामान स्थानांतरित किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर: कोविड-19 के मरीजों का फिलहाल प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नहीं होगा। शासन द्वारा आर्थिक संकट को देखते हुए लिए गए इस निर्णय बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को एल-2 हास्पिटल बनाया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व नगर के निजी अस्पताल अस्पताल में बनाए गए एल-2 हास्पिटल से वेंटिलेटर व अन्य उपचार के संसाधनों को स्थानांतरित किया जा रहा है।
जनपद में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कोरोना जिले में महामारी का गंभीर रूप ले सकता है और पीड़ितों की संख्या में भी वृद्धि होगी। ऐसे में पाजिटिव मरीजों को भर्ती करने के लिए जहां 500 बेड का एक और अस्पताल बनाया जा रहा, वहीं संक्रमण की चपेट में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए स्नेहलता सुपर स्पेशियलिटी को एल-2 अस्पताल बनाया गया था। यहां आठ वेंटिलेटर की सुविधा वाले इस चिकित्सालय में उपचार के लिए दो स्वास्थ्य टीमें गठित की गई थी। संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एल-2 अस्पताल अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हो पाया था कि बंद करने का फरमान आ गया। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में आइसीयू बेड व अन्य सामान भेजा गया। निजी अस्पताल में इंस्टाल वेंटिलेटर को निकालकर पुन: स्थापित करने हेतु टेक्नीशियन को बुलाया गया है। भर्ती किए जाएंगे मधुमेह व उच्च रक्तचाप के मरीज
सीएचसी रेहटी में बने एल-2 अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के अलावा कोरोना पाजिटिव वृद्ध, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा के मरीज भी भर्ती किए जाएंगे। यहां चार आइसीयू बेड के अलावा 50 जनरल बेड की भी व्यवस्था होगी। बोले जिम्मेदार..
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी रेहटी को एल-2 हास्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है। बेड आदि सामान भेजे जा रहे हैं। एक-दो दिन में सुविधाओं से लैस अस्पताल गंभीर मरीजों के उपचार हेतु तैयार हो जाएगा। उपचार हेतु दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में तीन चिकित्सक, नौ स्टाफ नर्स, दो ओटी टेक्नीशियन, तीन-तीन वार्ड व्वाय व स्वीपर की तैनाती की गई है। सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। रेहटी के निकट ट्रामा सेंटर हौज में चार वेंटिलेटर भी इंस्टाल कर सेवा के लिए उपचार हेतु तैयार कर दिए गए हैं।
-डा. वीपी द्विवेदी
एडिशनल सीएमओ व नोडल अधिकारी।
-------------------------------
आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के बाद से सीएचसी रेहटी से जननी सुरक्षा, आरबीएसके, ओपीडी, इमरजेंसी और कार्यालय को हटाकर पुरानी बाजार जलालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया। अगले आदेश तक सभी व्यवस्थाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर से ही संचालित की जाएंगी।
-डा.मनोज कुमार सिंह
अधीक्षक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।