Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर हुई सप्ताह में चार दिन कैफियात ट्रेन निरस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 06:10 AM (IST)

    घने कोहरे व खराब मौसम से होने के चलते कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन जाने वाली व दो दिन आने वाली को निरस्त किया गया है। पहले 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक निरस्त की गई थी।

    फिर हुई सप्ताह में चार दिन कैफियात ट्रेन निरस्त

    :::यात्रियों को संकट::::

    -एक से 29 फरवरी तक बनी रहेगी परेशानी

    -कैफियात के यात्रियों और उठानी पड़ेगी परेशानी

    जासं, आजमगढ़ : घने कोहरे व खराब मौसम से होने के चलते कैफियात एक्सप्रेस का निरस्तीकरण एक से 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। एक्सप्रेस पहले 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक निरस्त की गई थी। इसमें दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली प्रत्येक बुधवार-शनिवार व आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गुरुवार व रविवार को निरस्त रहेगी। इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा है। रेलवे प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आजमगढ़ से एक ही ट्रेन को दिल्ली तक जाती है। बड़ी संख्या में लोग इससे सफर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    कैफियात के निरस्त रहने की तिथि

    12226 दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व शनिवार यानि 01, 05, 08, 12, 15,19, 22, 26 व 29 तक फरवरी को निरस्त की गई है। वहीं 12225 आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार व रविवार यानि 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 व 27 फरवरी तक आजमगढ़ से निरस्त की गई है।