Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को पीटने के आरोपित जेठ व देवर को जेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 05:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने महिला व उसके मासूम बेटे को बुधवार क

    Hero Image
    महिला को पीटने के आरोपित जेठ व देवर को जेल

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने महिला व उसके मासूम बेटे को बुधवार की शाम सरेआम घर से खींचकर पीटने के आरोपित जेठ व देवर को गिरफ्तार कर लिया है। एसआइ कश्यप कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने आरोपित जेठ प्रभाशंकर यादव व देवर गौरी शंकर यादव को गुरुवार को दबिश देकर घर रामपुर नदी से गिरफ्तार कर लिया। चालान किए जाने पर अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों आरोपितों ने अपने सगे भाई सितारा देवी और उनके आठ वर्ष के पुत्र हंस को घर से बाहर खींचकर मारा-पीटा था। पिटाई की घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दोनों आरोपितों के विरुद्ध मारने-पीटने, जान से मार डालने की धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें