Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Murder Case: शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:58 AM (IST)

    जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में बेलवार मार्ग पर बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। शाहजहां और जहांगीर शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे जब हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जहांगीर ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस आपसी रंजिश को घटना का कारण मान रही है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के मझिगवां मोड़ के निकट बेलवार मार्ग पर शनिवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर सगे भाइयों की हत्या कर दी। दोनों भाई शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे। घटना का कारण पुलिस प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश मान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय शाहजहां अपने छोटे भाई 53 वर्षीय जहांगीर के साथ परिवार में पड़ी शादी का कार्ड बांटने निकले थे। रात लगभग दस बजे दोनों भाई कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे।

    बेलवार मार्ग पर मझिगवां मोड़ के निकट पहुंचे ही थे कि बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

    न रुकने पर लक्ष्य करके फायर कर दिया। इस दौरान गोली लगने से दोनों बाइक से गिर गए। उसके बाद हमलावरों ने शाहजहां की कनपटी पर बंदूक सटकर गोली मार दी तथा जहांगीर पर भी फायर किया। इससे दोनों लोग गंभीर लोग से घायल हो गए।

    गोली मारने के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। घर करीब होने के कारण दोनों के परिवार के लोग भी पहुंच गए। दोनों को उपचार के लिए प्रयागराज लेकर गए। रास्ते में ही शाहजहां की मौत हो गई‌।

    दूसरे भाई जहांगीर की हालत गंभीर बनी हुई थी। प्रयागराज के निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचने पर डाक्टरों ने जहांगीर को भी मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों की मौत हो गई है। घटना का कारण फिलहाल आपसी रंजिश लग रही है, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। बताया कि जहांगीर कोलकाता में कोयले का कारोबार करता था। परिवार में पड़ी शादी को लेकर घर आया था।