Jaunpur News: चोरों ने दो घरों से तीन लाख के आभूषण और नकदी लूटी, पुलिस ने मामला दर्ज किया
जौनपुर के बेलछा गांव में चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लगभग तीन लाख के गहने और नकदी चुरा ली। नन्हें यादव के घर से मंगलसूत्र और लक्ष्मी के गले से लॉकेट चुराया गया। पड़ोसी फूलचंद यादव के घर से भी गहने और नकदी चोरी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ितों से शिकायत दर्ज करने को कहा।

जागरण संवाददाता, जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के बेलछा गांव में बुधवार देररात्री चोरों ने दो घरो से करीब तीन लाख के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने निरीक्षण कर भुक्तभोगी से तहरीर ली। उक्त गांव निवासी नन्हें यादव बस्ती से दूर घर बनवा रखें हैं।
घर में परिवार सहित रहना भी शुरू कर दिए है। परंतु घर में अभी दरवाजा नही लग सका है। गांव में घर से दूर एक बारात आई हुई थी। रात्रि एक बजे बारात में सम्मिलित महिलायें घर आकर सो गई। उसी दौरान घर में घुसे चोरों ने नींद में सो रही नन्हें की पत्नी लक्ष्मी के गले से लाकेट निकाल घर में रखी अटैची पीछे ले जाकर उसे तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, अगूंठी, नथिया व दस हजार नगदी चुरा ले गए।
चोरों ने पड़ोसी फूलचंद यादव के मकान में पीछे से घुसकर रखी अटैची बॉक्स तोड़कर उसमें भी रखा लाकेट, कान की बाली, पायल अगूंठी व पांच हजार नगदी चुरा ले गए। सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर पुलिस ने सूचना एसओ को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।