Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में पुरानी रंजिश में पल्सर सवार हमलावरों ने कार सवारों को मारी गोली, घायल वृद्ध बीएचयू रेफर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    जौनपुर ज‍िले के नौपेड़वा में पुरानी रंजिश के चलते पल्सर सवार हमलावरों ने कार सवार आकाश मिश्र को निशाना बनाकर गोली चलाई। गोली लगने से कार में बैठे एक वृद्ध रिश्तेदार घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    वारदात के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी है।

    जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में सोमवार शाम 4.30 बजे पल्सर सवार हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर कार से जा रहे विपक्षी आकाश मिश्र को लक्ष्य कर तीन राउंड गोलियां चला दीं। इस दौरान कार में अगली सीट पर चालक के बगल में बैठे वृद्ध रिश्‍तेदार की पीठ एवं दाहिने हाथ में गोली लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली लगने के बाद कार सवार लोग घायल वृद्ध को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करतें हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि बीते 29 जुलाई की शाम मई गांव निवासी स्वत्रन्त्र कुमार उर्फ मोनू मिश्रा से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट मामले में मोनू की तहरीर पर विपक्षीयों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों का चालान किया था। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता आकाश मिश्र व घटना के समय कार चला रहे बड़े भाई विपिन उर्फ रिंकू मिश्रा ने बताया कि अपनी कार से जौनपुर गए थे। शहर में ही पिता जी के मौसी के लड़के 66 वर्षीय बरपुर निवासी विजय प्रकाश मिश्र मिल गए। हम दोनों भाई विजय को आगे की सीट पर बैठा मई गांव से नहर होते हुए बरपुर छोड़ने जा रहें थे। उसी दौरान पीछे से पल्सर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर रोक कर राड से वाहन पर हमला कर दिया।

    बताया क‍ि कार रुकते ही हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। गोली वृद्ध विजय के दाहिने हाथ व कंधे पर लगी। घायल अवस्था में सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बीएचयू रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व‍िक्रम लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुंचकर तीन खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों की तरफ से अभी तहरीर नही मिली है, हालांकि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लग गई है।