UP Police Encounter: जौनपुर में लूटकांड के आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से दो घायल
जौनपुर में शाहगंज और खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम ने पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट करने वाले छह बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे कारतूस लूटा हुआ लैपटॉप और घटना में इस्तेमाल वाहन बरामद किया।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। शाहगंज व खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर गोली लगी। बदमाशों के पास से चार तमंचे कारतूस व लूट के लैपटाप के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है।
गत छह जून को क्षेत्र निजामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे कार सवार बदमाशों ने केंद्र के संचालक मोहम्मद सऊद से कैश काउंटर में रखे नकदी को लूटने के लिए बदमाशों ने संचालक को आतंकित करना चाहा तो संचालक बदमाशों से भिड़ गया। हाथापाई के दौरान चली गोली संचालक के पैर में लगी, तभी से पुलिस बदमाशों के तलाश में जुटी थी।
रविवार रात करीब एक बजे शाहगंज व खुटहन की संयुक्त टीम ने खुटहन मार्ग स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आजमगढ़ के मिलौली तहबरपुर निवासी रोबिन कुमार व आजमगढ़ के ही मीरपुर निवासी राजमन को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य चार बदमाश शिवांग सिंह, शिवम सिंह रिंकू उर्फ प्रिंस व राजन को भी दबोच लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।