Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी पुल‍िस की गोली

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    जौनपुर के खुटहन में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर कलीम गिरफ्तार हुआ। पुलिस से हुई मुठभेड़ में कलीम के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलीम जौनपुर आजमगढ़ और आंबेडकर नगर जिलों में कई मामलों में वांछित था और उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की।

    Hero Image
    मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अंतर जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के मरहट नहर पुलिया के बगल बड़नपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की देररात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह जौनपुर, आजमगढ़ व आंबेडकर नगर जिले के विभिन्न थानों में वांछित ह। पुलिस द्वारा बचाव हेतु किए गए फायर से तस्कर के दाएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी कलीम जौनपुर के अलावा आजमगढ़ और आंबेडकर नगर जिले में पशुक्रूरता,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संज्ञेय आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तीनों जिलों में उसके खिलाफ कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश कई थानों की पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।

    प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कलीम उक्त ईंट भट्ठे के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह कोई घटना अंजाम देने के फिराक में है। तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ खेतासराय मार्ग पर दोनों तरफ से घेराबंदी कि। खुद को पुलिस से घिरता देख कलीम पुलिस को निशाना कर तमंचा से फायर कर दिया। अंधेरा होने की वजह से गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार को भेज दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner