Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: बेटे की मौत से बेसुध हुई मां, बहू व उसके प्रेमी के लिए मांग रही फांसी की सजा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    मुंबई के नाला सोपारा में चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू प्रजापति के साथ मिलकर पति विजय की हत्या कर दी। शव को कमरे में दफना दिया गया। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। मां धनपत्ती देवी ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। विजय की बहन ज्योति ने बताया कि चमन ने खाने में नींद की दवा मिलाकर भाई को मारा।

    Hero Image
    विजय चौहान की मुंबई में हत्या की खबर मिलने के दूसरे दिन वेसुध मां धनपत्ती देवी व बहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। मुंबई के नाला सोपारा में प्रेमी के साथ मिलकर पति विजय की हत्या कर कमरे में ही शव को दफन करवाने की खबर के दूसरे दिन भी मां धनपत्ती देवी व बहन ज्योति चौहान बेसुध रहीं। मां हत्यारोपित बहू व उसके प्रेमी को फांसी देने की मांग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू चमन चौहान द्वारा पति की हत्या कर कमरे में ही प्रेमी बिहार निवासी मोनू प्रजापति के साथ जमीन में दफन कर देने की घटना चर्चा का विषय बना रहा। राजगीर का कार्य करने वाले बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव निवासी अमर सिंह चौहान घर पर रहकर खेती किसानी करते हैं।

    अमर ने बताया कि चार पुत्रो में अजय, विजय, अखिलेश व दीपक के अलावा दो बेटियां ज्योति व बबिता हैं। इसमे बेटियों की शादी हो चुकी है। पिता अमर ने बताया कि विजय खुद की जमीन पत्नी चमन के नाम से लिया था। इतना ही नही 10-12 लाख रुपया उसके खाते में भी था।

    शादी के कुछ दिन बाद ही चमन पति विजय के साथ मुंबई चली गई। समय के साथ चमन को एक पुत्र भी पैदा हुआ जो अब छह वर्ष का हो चुका है। मुंबई के नाला सोपारा में कमरा लेकर रहने के दौरान सामने बिहार के रहने वाले मोनू प्रजापति से चमन का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

    मृतक विजय की बहन ज्योति ने बताया कि चमन भाई को विश्वास में लेकर घटना को अंजाम दिया है। उसने बताया कि घटना के दिन भाई को खाने में नींद की दवा देकर प्रेमी के मिलकर भाई को टूकड़ों में कर लगे टाइल्स को तोड़कर डेढ़ फीट नीचे पालीथिन में लपेट दफन कर दिया। ऐसे में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों को फांसी मिलनी चाहिए।