जौनपुर में 9.80 करोड़ की लागत से बन रहा वेयर हाउस का काम रुका, 3.17 करोड़ भुगतान नहीं होना वजह
जौनपुर के गौराबादशाहपुर में दवाओं के रखरखाव के लिए बन रहे ड्रग वेयरहाउस का काम पैसे की कमी के कारण रुक गया है। ठेकेदार को अंतिम किस्त का इंतजार है जिसके मिलने के बाद ही काम पूरा हो पाएगा। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग किराए के मकान में दवाएं रखने को मजबूर है। सरकार ने प्रदेश के 50 जिलों में ऐसे वेयरहाउस बनाने की योजना बनाई थी।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। दवाओं व उपकरणों के रख-रखाव के लिए गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में 9.80 करोड़ से बनने वाले ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य ठप हो गया है। काम पूरा करने के लिए एक साल पूर्व तीन करोड़, 17 लाख, पचास हजार रुपये की डिमांड भेजी गई थी।
कई बार पत्र देने के बाद भी भुगतान न होने से ठेकेदार ने निर्माण करने से हाथ खड़ा कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग दो लाख रुपये प्रति माह किराए पर मकान लेकर उसमें दवा व अन्य सामान रख रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त दवाओं की आपूर्ति के साथ ही अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल स्टोर में दवाओं के रख-रखाव की व्यवस्था नहीं है।
दो दशक से कुष्ठ रोग कार्यालय के जर्जर भवन में स्टोर संचालित है। वहां अधिक दवाएं व अन्य सामानों के रखने के लिए जगह कम पड़ने पर दो लाख रुपये प्रतिमाह किराए पर मकान लेकर गोदाम बनाया गया है। केंद्र सरकार ने इस समस्या को देखते हुए प्रदेश के 50 जनपदों में ड्रग वेयर हाउस खोलने की स्वीकृत प्रदान की।
ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पांच हजार वर्ग मीटर भूमि तलाशने का आदेश दिया गया था। सीहीपुर में ड्रग वेयर हाउस के लिए जमीन अधिग्रहित कर निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन ऊपर से बिजली का तार गया था।
तार-खंभों को हटाने में अतिरिक्त खर्च आ रहा था, जिसे देखते हुए वहां वेयर हाउस बनाने की प्रक्रिया रोककर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण छह अप्रैल 2023 को शुरू हुआ। अंतिम किस्त तीन करोड़, 17 लाख, 50 हजार रुपये का इंतजार है। निर्माण कार्य सीएनडीएस करा रही है।
ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। केवल पेंटिंग व फिनिशिंग का काम बाकी है। अंतिम किस्त मिलने के बाद काम पूरा हो जाएगा।
-जय प्रकाश सिंह, ठेकेदार सीएनडीएस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।