जौनपुर में पाही पर सोए युवक की सिर कूचकर नृशंस हत्या, पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी
जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र में मनोज कुमार यादव की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। मनोज रात में अपने पाही पर सोने गया था जहाँ उसके सिर पर वार किया गया। सुबह भतीजे ने शव देखा और शोर मचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव में शुक्रवार की रात 27 वर्षीय मनोज कुमार यादव की नृशंस हत्या कर दी गई। मनोज शनिवार को आम दिनों की तरह रात में भोजन करने के बाद घर से लगभग 500 मीटर दूर पाही पर बने कमरे की छत पर सोने गया था, उसकी हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा वजनी वस्तु से सिर कूंचकर की गई।
रात के समय किसी समय हुए इस हमले के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। शनिवार की सुबह मनोज का 14 वर्षीय भतीजा प्रदीप यादव पाही पर पहुंचा और जब उसने आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद वह छत पर गया, जहां उसने मनोज का खून से लथपथ शव देखा। यह दृश्य देखकर प्रदीप घबरा गया और उसने शोर मचाया, जिससे स्वजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन
इस हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। सीओ बदलापुर, प्रशिक्षु आइपीएस गोल्डी गुप्त ने बताया कि स्वजन हत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संभावित बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का राजफाश किया जाएगा।
मनोज की हत्या ने गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बरसात कर रही सड़कों की पड़ताल, इस बार महेशपुर की सड़क धंस गई
इस घटना ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या उनके आसपास भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले को प्राथमिकता दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामले का समाधान होगा। मनोज की हत्या ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और पुलिस से अपेक्षा कर रहे हैं कि वे इस मामले को शीघ्र सुलझाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।