जौनपुर में दहेज हत्या के मामले में पति व ससुर समेत चार आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति, ससुर और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया ...और पढ़ें

पुलिस बाकी बचे आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में दहेज हत्या के मामले में आरोपित पति, ससुर व दो देवरों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी पूनम का गत 30 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में छत में लगे चुल्ले में फंदे से लटका शव मिला था। पूनम की शादी वर्ष 2019 में हुई थी।
खबर मिलने पर आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव स्थित मायके से आई मृत पूनम की भाभी सरिता देवी ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया सोमवार को मिले सुराग पर पति मनोज कुमार, ससुर हरिनाथ व देवरों प्रदीप व संदीप को पुलिस टीम ने बिथार गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्त, कांस्टेबल अंकित सिंह व हरेंद्र राजभर रहे। शेष दो आरोपितों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।