Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Double Murder: दुकान में सो रहे पिता और दो बेटों की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

    Updated: Mon, 26 May 2025 10:16 AM (IST)

    जौनपुर के जफराबाद में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में व्यापारी और उसके दो बेटों की हत्या कर दी गई। लालजी और उनके बेटों गुड्डू कुमार व वीर की हत्या लोहे की रॉड से की गई जब वे दुकान में सो रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई हैं। ।

    Hero Image
    Jaunpur Double Murder: दुकान में सो रहे पिता और दो बेटों की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में रविवार की रात दुकान पर पिता व उसके दो पुत्रों की सिर कूंचकर नृशंस हत्या कर दी गई। अज्ञात हत्यारे सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का सोमवार की सुबह पता चला। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआइजी वैभव कृष्ण व एसपी डा. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। आठ पुलिस टीमें छानबीन में जुटी हैं। घटना का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।

    जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर कांध गांव निवासी जलनिगम में ठेकेदारी करने वाले 58 वर्षीय लालजी गौतम की नेवादा में कजगांव अंडरपास के समीप ‘लालजी भैया इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल्स’ नामक वर्कशाप है। रविवार को शहर में कामकाज निबटाने के बाद लालजी घर न जाकर दुकान पर चले गए।

    अपने पुत्रों 36 वर्षीय गुड्डू व 25 वर्षीय यादवीर के साथ देररात तक कार्य कर रहे थे। इस दौरान दुकान के बाहर नीम के पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो गए। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने वजनी हथौड़े से तीनों की सिर कूंचकर हत्या कर दी।

    जाते समय हत्यारे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ ले गए। सुबह किसी ने खून से लथपथ शवों को देखकर शोर मचाया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एसपी डा. कौस्तुभ, सीओ सिटी देवेश सिंह, जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।

    शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस को तीन मोबाइल फोन, रक्तरंजित हथौड़ा, सरिया आदि मिला।

    एसपी ने बताया कि आरंभिक छानबीन में हत्या का कारण किसी से रंजिश होना पता चला है। हत्यारों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए आठ पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

    घटना से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीण रास्ता जाम करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर हटा दिया। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस तैनात है।

    comedy show banner
    comedy show banner