Updated: Fri, 30 May 2025 08:51 PM (IST)
जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। तेज रफ्तार बस शंभूगंज बाजार के पास डिवाइडर से टकराकर पलट ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा के शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार सुबह चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इसमें परिचालक व तीन महिलाओं समेत पांच की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में बस कंडक्टर चवरी लेदुका निवासी कालीचरण यादव भी है, जबकि हादसे के बाद कलीचाबाद निवासी बस चालक समरजीत पाल भाग गया। डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी डा. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा।
एसपी ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुमार बस सर्विस जौनपुर की बस यूपी 62 टी 5814 रोज की तरह बदलापुर के रामनगर घनश्यामपुर से लेदुका बाजार होते हुए जौनपुर आ रही थी। 52 सीटर बस में लगभग 40 यात्री बैठे थे।
तेज रफ्तार बस सुबह करीब 8.45 बजे शंभूगंज बाजार के पास चकपटैला गांव स्थित अंडरपास पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दाहिनी पटरी पर पलट गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल यात्रियों को बस से निकाला।
दुर्घटना में बस कंडक्टर समेत जफराबाद के गोपीपुर की नेमा देवी, बदलापुर के सलेखन पट्टी की सुशीला यादव, कटहरी निवासी राजनाथ गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। 16 घायल यात्रियों को एंबुलेंस से सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर ठप आवागमन को क्रेन मंगाकर बस हटवाने के बाद सुचारु कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बक्शा निवासी संध्या शर्मा ने दम तोड़ दिया। घायलों में ज्योति सिंह व उत्तम निषाद की हालत गंभीर है, शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
हादसे में घायल यात्री
बदलापुर के मसनपुर निवासी पुष्पा देवी, बेटा अंकित, मछलीगांव निवासी उत्तम निषाद व देवी प्रसाद सिंह, करनपुर लेदुका निवासी इंद्रपाल, बेलावा निवासी ज्योति सिंह, वनगांव देवापुर निवासी लालता यादव, रतिराम यादव, देवरामपुर निवासी अक्षय लाल, बक्शा के मई निवासी सुनीता।
साढ़े तेरह साल पुरानी बस की फिटनेस 26 जुलाई तक मान्य
13 साल छह माह पुरानी बस की फिटनेस 26 जुलाई तक और इंश्योरेंस 22 जुलाई तक वैध है। परमिट बदलापुर-जौनपुर-वाराणसी तक एक जून तक मान्य है। सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन सत्येंद्र कुमार सिंह ने टीम के साथ जांच के बाद बताया कि बस की स्टीयरिंग व ब्रेक काम कर रहा था। डिवाइडर पर कुछ दूर तक टायर के घसीटने के निशान मिले। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवर स्पीड लगता है। बस में यात्री भी स्वीकृति से कम थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।