Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुआ नहीं, बद्दुआ लगेगी...' बसपा सांसद ने अखिलेश यादव को लिखी नाराजगी भरी चिट्ठी; सोशल मीडिया पर हो गई वायरल

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:21 PM (IST)

    जौनपुर से लोकसभा का टिकट न मिलने पर नाराज सांसद श्याम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। सांसद श्याम सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि ऐसा करने पर दुआ नहीं बद्दुआ मिलेगी। पत्र में टिकट के तीन दावेदारों का जिक्र तो है लेकिन उनके नाम स्पष्ट नहीं हैं। पत्र में एक पूर्व एमएलसी पर भी आरोप लगाए गए हैं।

    Hero Image
    बसपा सांसद ने अखिलेश यादव को लिखी नाराजगी भरी चिट्ठी

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। जौनपुर से लोकसभा का टिकट न मिलने पर नाराज सांसद श्याम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने सपा सुप्रीमो पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका 13 अप्रैल को लिखा पत्र इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी सात महीने में पांच बार सपा अध्यक्ष से मुलाकात हुई। हर बार अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट देने की बात दोहराई थी। पत्र में अखिलेश यादव पर टिकट न देने के लिए वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया है।

    'दुआ नहीं, बद्दुआ मिलेगी...'

    इसके साथ ही सांसद श्याम सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि ऐसा करने पर दुआ नहीं, बद्दुआ मिलेगी। पत्र में टिकट के तीन दावेदारों का जिक्र तो है, लेकिन उनके नाम स्पष्ट नहीं हैं। पत्र में एक पूर्व एमएलसी पर भी आरोप लगाए गए हैं।

    सांसद ने अखिलेश पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

    पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि पत्र उन्होंने ही लिखा है। कुछ स्थानीय सपा नेताओं ने यह पत्र मांगा था। हो सकता है उन्हीं के जरिये यह इंटरनेट पर आया हो। उन्होंने कहा कि यह तो वादाखिलाफी ही है। अखिलेश ने स्वयं बुलाकर टिकट देने का कहा था। मैं न टिकट मांग रहा था, न ही चुनाव लड़ने का इच्छुक था।

    यह भी पढ़ें: UP News: सांसद दिनेश लाल निरहुआ के वीडियो की होगी जांच, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश; जानिए क्या है मामला