जौनपुर में बैंकमित्र से दो लाख 90 हजार की लूट, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने बैंकमित्र सूर्यमणि राय से 2 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए। सूर्यमणि मुफ्तीगंज बाजार में बैंकमित्र का कार्य करते हैं। ईद उल मिलान्नबी के अवकाश के चलते उन्होंने बैंक से 3 लाख रुपये निकाले थे। रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास रेलवे अंडरपास में तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी बैंक से घर लौट रहे बैंकमित्र से बदमाशों ने बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे मारपीट कर दो लाख, 90 हजार रुपये लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बैंकमित्र का उपचार सिपाह स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां कराई। इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेरेबंदी पर घटना की जांच में जुटी है।
गद्दोपुर निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंकमित्र का कार्य करते हैं। पांच सितंबर को ईद उल मिलान्नबी का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेगा। एेसे में उन्होंने बैंक से शाम को तीन लाख रुपये निकाले थे। लेन-देन का कार्य करने के पश्चात लगभग आठ बजे वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे।
8.30 बजे रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने खेत घेरने के लिए लगाई गई बांस-बल्ली में से बांस उखाड़ कर सूर्यमणि यादव के ऊपर प्रहार कर दिया। इससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए।
इसके बाद बदमाशों ने डंडे से मारपीट कर घायल कर दो लाख, 90 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर इटैली गांव की तरफ भाग गए। सूचना पर पुलिस व सूर्यमणि राय के स्वजन भी पहुंच गए। स्वजन के अनुसार बैग में दो लाख, 90 हजार रुपये थे।
यह भी पढ़ें- Jaunpur News: मामूली विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार; पुलिस फोर्स तैनात
गौराबादशाहपुर पुलिस घायल बैंकमित्र से पूछताछ के बाद लुटेरों की घेरेबंदी के लिए देररात तक लगी रही।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी कितने रुपये की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं है। भुक्तभोगी बदहवास अवस्था में तरह-तरह की बात बता रहा है। लुटेरों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी की गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।