Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतुल सुभाष आत्महत्या मामला फिर सुर्खियों में, दादा-दादी ने पोते के लिए जौनपुर में ठोंका दावा

    जौनपुर के अतुल मोदी आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। अतुल के माता-पिता ने पोते व्योम के संरक्षण के लिए अदालत में मुकदमा दायर किया है क्योंकि उनका बेटा अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित होने के बाद आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया था। परिवार न्यायालय ने निकिता सिंघानिया के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

    By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    अतुल सुभाष मामले में माता प‍िता ने बच्‍चे की कस्‍टडी के ल‍िए दावा क‍िया है।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। बेंगलुरू में आई इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। उसने नौ दिसंबर 2024 को बेंगलुरू स्थित अपने आवास पर पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था। यह रिपोर्ट अतुल के भाई विकास ने दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत अतुल के पिता पवन मोदी व मां अंजू देवी ने गुरुवार को जौनपुर दीवानी न्यायालय पहुंचे और अपने अधिवक्ता के माध्यम से परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में उपस्थित हुए। अतुल की मां अंजू ने अपने पांच वर्षीय पौत्र व्योम के लिए गार्जियन एंड वार्ड्स एक्ट के तहत व्योम की मां निकिता सिंघानिया के खिलाफ दावा दाखिल किया। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर तिथि नियत की है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    अतुल के पिता पवन मोदी ने बताया कि वह तथा उनकी पत्नी अंजू अपने पोते व्योम के लिए दीवानी न्यायालय आए हैं। परिवार न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। उनका पोता अब पांच साल का हो चुका है। उसकी जन्मतिथि 20 फरवरी 2020 है। उन्होंने बताया कि बेटे की आत्महत्या के बाद दूसरे बेटे विकास ने निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा, भाई अनुराग व बड़े पिता सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें जल्द ही आरोप पत्र बेंगलुरू की अदालत में दाखिल हो जाएगा।

    बताया कि बेटे की चौथी अंतिम इच्छा थी कि व्योम हम लोगों के साथ रहे जिससे उसका जीवन बेहतर हो सके। उसी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए हम लोग न्यायालय आए हैं। उन्होंने बताया कि निकिता ने हम लोगों पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का जो मुकदमा यहां दीवानी न्यायालय में दाखिल किया था। उसमें उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया है। उनके अधिवक्ता ने बताया कि घरेलू हिंसा के मुकदमे में 29 सितंबर तिथि नियत है।

    यह भी पढ़ें14 शहरों में दिखाई जाएगी बनारस के फिल्मकार ज़ैग़म इमाम की फ‍िल्म, जागरण फिल्म फेस्टिवल में "द नर्मदा स्टोरी" का वर्ल्ड प्रीमियर

    दहेज उत्पीड़न का मुकदमा एसीजेएम प्रथम की अदालत में चल रहा है। भरण-पोषण का मुकदमा अतुल के खिलाफ दाखिल किया गया था। कोर्ट ने 40 हजार बेटे व्योम के भरण-पोषण के लिए देने का आदेश दिया था। जो अतुल की मौत के बाद महत्वहीन हो गया है। पवन मोदी ने बताया कि हम लोग पुलिस की कार्य प्रणाली से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। न्याय व्यवस्था से भी हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। निकिता ने आज तक फोन नहीं किया। हम लोग अपनी दुकान से अपना गुजारा करते हैं। व्योम से आज तक हम लोगों से कोई बात नहीं हुई।

    यह भी पढ़ेंसारनाथ के कालोनाइजर महेंद्र की हत्या मामले का मुंबई से जुड़ा कनेक्शन, 28 काल से म‍िला क्‍लू