UP News: जौनपुर में पीएनबी फ्रेंचाइजी में दिनदहाड़े डकैती, संचालक को लगी गोली
जौनपुर के शाहगंज में निजमापुर बाजार के पास पंजाब नेशनल बैंक की फ्रेंचाइजी में पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर संचालक मोहम्मद सऊद से पैसे की मांग की। विरोध करने पर हाथापाई हुई और गोली लगने से संचालक घायल हो गया। बदमाश एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के निजमापुर बाजार के पास शुक्रवार सुबह साढे़ दस बजे पंजाब नेशनल बैंक की फ्रेंचाइजी व वेस्टर्न यूनियन केंद्र पर कार सवार पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर संचालक मोहम्मद सऊद से पैसे की मांग की।
विरोध करने पर संचालक व बदमाशों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान एक बदमाश से तमंचा छीनने की कोशिश में चली गोली संचालक के बाएं पैर में लग गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े।
लोगों को आते देख बदमाश एक लैपटाप लेकर कार से खुटहन की ओर फरार हो गए। घायल सऊद को पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।