विंध्याचल धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो खड़े ट्रक से टकराई, दंपती सहित तीन की मौत
जौनपुर में एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु विंध्याचल धाम से दर्शन करके आंबेडकरनगर लौट रहे थे।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधोना गांव के पास रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सड़क किनारे खडे ट्रक से टकराई गई।
हादसे में दंपती सहित तीन की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। अंबेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव से परिवारजन शनिवार को विंध्याचल धाम दर्शन करने गए थे।
बोलेरो गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा व खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे में 38 वर्षीय आलोक वर्मा उनकी 32 वर्षीय पत्नी गुड़िया वर्मा व 70 वर्षीय फूला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय अभिराट वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
अन्य दो घायल महिलाओं को भदोही स्थित आशादीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने हादसे की वजह को तेज रफ्तार बताया है। बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।