Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी सवारियों से भरी बस, चार की मौत; एक दर्जन से अधिक घायल

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:45 AM (IST)

    वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे घनश्यामपुर से जौनपुर सवारी भरकर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दाहिनी तरफ पलट गई। दुर्घटना में बस में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बक्शा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे घनश्यामपुर से जौनपुर सवारी भरकर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दाहिनी तरफ पलट गई। दुर्घटना में बस में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। मृतकों में एक 52 वर्षीय नेमा देवी निवासी गोपीपुर टेढ़वा की ही पहचान हो सकी है। कहा जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ।

    कुमार बस सर्विस की बस घनश्यामपुर से जौनपुर बदलापुर पड़ाव तक सवारी भरकर जा रही थी। नौ बजे शंभूगंज बाजार के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद दाहिने तरफ पलट गई। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पर पहुंच गए। बस में सवार दबे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए उन्होंने बाजारवासियों व राहगीरो की मदद ली। दुर्घटना के बाद बस के नीचे दबे लोग जान बचाने के लिए चीख रहे थे। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।