जौनपुर की सड़कें होंगी चकाचक, सरकार से 49 लाख रुपये का बजट स्वीकृत
जौनपुर के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयासों से धर्मापुर ब्लॉक के मोहिउद्दीन पुर गांव में सड़क निर्माण के लिए 49 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग ने यह बजट जारी किया। विधायक राय ने बताया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। विधानसभा जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के मोहिउद्दीन पुर गांव की सड़क निर्माण के लिए 49 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। यह जानकारी मंगलवार को अपने कबीरूद्दीनपुर गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने दी।
बताया कि धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के मोहिउद्दीन पुर गांव के लोगों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके अंतर्गत उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त सड़क के निर्माण की मांग की थी।
पीडब्लूडी विभाग द्वारा धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के मोहिउद्दीन पुर गांव के संपर्क मार्ग के लिए 49 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि विभाग द्वारा बजट स्वीकृत करने का पत्र प्राप्त हो गया है, जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।