Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर Purvanchal University में तैयारियां, 21 जून को सूर्य नमस्कार से बनेगा विश्व कीर्तिमान

    Updated: Thu, 29 May 2025 03:47 PM (IST)

    International Yoga Day | UP News | Yoga Day | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। 21 जून को एक साथ सूर्य नमस्कार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 1 जून से 21 जून तक योग प्रकृति और स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे जिनमें योग मैराथन संगोष्ठी और निःशुल्क योग शिविर शामिल हैं।

    Hero Image
    21 जून को एक साथ सूर्य नमस्कार से बनेगा विश्व रिकॉर्ड।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक स्तर पर विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय योग को समर्पित एक कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है।

    कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि 21 जून को सुबह सात बजे एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा का आयोजन कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा, जिसमें राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और राजभवन सहित लाखों प्रतिभागी एक साथ योग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन की तैयारी के क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक जून से 21 जून तक विविध योग, प्रकृति और स्वास्थ्य केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    इसमें प्रमुख रूप से एक जून को चंदन वाटिका और तालाब का निर्माण, दो जून को सामूहिक सूर्य नमस्कार, पांच जून को योग से रोग निवारण पर शोध और प्रकृति का महत्व विषय पर प्रदर्शनी, छह से 12 जून के बीच योग साहित्य का प्रकाशन, आठ जून को विरासत से विकास पर परिचर्चा, 10 जून को योग मैराथन और योग वाटिका विकास, 14 जून को योग पार्क निर्माण, 18 जून को अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी।

    इन कार्यक्रमों के साथ-साथ पांच से 11 जून तक विश्वविद्यालय परिसर में आर्ट आफ लिविंग, बेंगलुरू के प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर के पहले दिन मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा प्रतिभागियों का बीपी, शुगर, ऑक्सीजन, तनाव आदि का निश्शुल्क परीक्षण भी किया जाएगा।