पार्क में गेंदे का पौधा व बैडमिटन कोर्ट को पक्का करने का निर्देश
जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को जलालपुर के कंपोजिट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को जलालपुर के कंपोजिट विद्यालय नेवादा, प्राथमिक विद्यालय बराई प्रथम, विकास खंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क व तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा पार्क में गेंदा के फूल का पौधा लगाने व बैडमिटन कोर्ट को पक्का कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण कुमार त्रिपाठी को मनरेगा पार्क में गेंदा व अन्य फूलों के पौधे लगवाने, बैडमिटन कोर्ट को पक्का कराने को कहा। जिलाधिकारी ने स्कूल में जमीन पर ही बैठकर खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानपति सभाजीत सरोज, प्रधानाध्यापक समीम आरा, पंचायत सचिव सरला गोंड़ व अन्य ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में मनरेगा पार्क बने हैं उन्हें आदर्श गांव बनाया जाएगा जिसके लिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाएं, जो बच्चे स्कूल में पंजीकृत नहीं हैं उनका पंजीकरण कराकर उन्हें स्कूल में लाना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने जन सेवा केंद्र विद्यालय में ही खोले जाने के निर्देश दिया। विकास खंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क तथा शहीद स्मारक के निकट बने तालाब का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ ट्रैक बनाकर बैंच लगाई जाए व 15 से 20 फीट की दूरी पर एक-एक पेड़ लगाया जाए। कहा कि तालाब के चारों कोनों पर सोलर लाइट भी लगवाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।