गोशाला को व्यवस्थित करने का निर्देश
जासं जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को सरायहरखू स्थित अस्थाई गोशाला का निर

जासं, जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को सरायहरखू स्थित अस्थाई गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। कहा कि गोवंशों को ठंड से बचाव के तरीके हर हाल में उपलब्ध हों। इसके साथ ही तिरपाल सहित अन्य जरूरी सामान मौजूद रखें। ठंड से एक भी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए। चारे व पानी का भी इंतजाम करने को कहा। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी मछलीशहर स्मिता, सचिव, गोपालक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।