Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति रहीं इंदिरा गांधी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 06:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जौनपुर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति रहीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति रहीं इंदिरा गांधी

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति रहीं। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश के सर्वांगीण विकास के साथ ही पूरी दुनिया में भारत का मान व सम्मान बढ़ाया। उक्त बातें जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को श्रीमती गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि श्रीमती गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा की व राजनीतिक लाभ के लिए सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। संचालन विकास तिवारी ने किया। इस दौरान लालजीत चौहान, देवव्रत मिश्र, इंद्रभुवन सिंह, विजय शंकर उपाध्याय, दयासागर राय समेत अन्य मौजूद रहे। इसी तरह नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि श्रीमती गांधी के इरादे चट्टानों की तरह मजबूत थे और देश की खातिर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। संचालन मुफ्ती मेंहदी ने किया। इस दौरान राकेश सिंह, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह अप्पू, गौरव सिंह व विपिन शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। बक्शा क्षेत्र के लेदुका गांव में आयोजित कार्यक्रम में विचार विभाग में प्रदेश महासचिव जयशंकर दुबे ने श्रीमती गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिए उनके द्वारा किए कार्यों को शब्दों में बया करना मुश्किल है।