Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, ससुर ने लगाया ये आरोप

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 02:29 PM (IST)

    जौनपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने आरोपी दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image

    पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, रामपुर/जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बराई कला गांव में शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब 32 वर्षीय सोनी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप मृतका के पति अमरजीत गौतम पर है, जो कथित तौर पर शराब के नशे में अक्सर विवाद करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची नेवढ़िया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

    इस बीच मृतका के पिता जयनाथ गौतमनिवासी हरसिंहपुर थाना नेवढ़िया ने पुलिस को दी गई तहरीर में दामाद अमरजीत पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

    उनका कहना है कि अमरजीत नियमित रूप से शराब पीकर उनकी बेटी से मारपीट करता था और शुक्रवार की रात भी पारिवारिक कलह के बाद उसने सोनी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अमरजीत गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। गांव में घटना को लेकर मातम का माहौल है, वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।