Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News : प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी युवती, पति ने अपने सामने मंदिर में करवा दिया विवाह

    Husband got his wife married in Jaunpur रीता किसी से मोबाइल पर घंटों बातें करती थीं। संदेह होने पर अरविंद ने रीता से पूछा तो उसने रिश्तेदार कहकर टाल दिया। दिन रीता को आए बातें करते देख अरविंद को महसूस हुआ कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

    By Deepak Upadhyay Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    समझाने की कोशिशें, लेकिन रीता की जिद से हारा

    संवाद सूत्र, जागरण, सरपतहां (जौनपुर) : मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम ने पतियों में ऐसी दहशत भर दी है कि यह लोग नित नए-नए उपाय सोचने के साथ उन पर एक्शन भी ले लेते हैं।

    ताजा मामला जौनपुर का है, जहां पर एक युवक ने दो वर्ष पहले के विवाह को दो मिनट में समाप्त कर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। जंगीपुर गांव का यह प्रकरण फिल्म की कहानी जैसा है। पत्नी की जिद पर पति ने खुद सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के दुर्गा माता मंदिर में प्रेमी से उसकी शादी करा दी। घटना चर्चा का विषय बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगीपुर गांव के अरविंद का विवाह 2023 में खेतासराय के जमदहां गांव की रीता के साथ धूमधाम से हुआ था। विवाह के बाद रीता एक-दो बार ससुराल आई और कुछ ही महीनों बाद पति के साथ गौतमबुद्धनगर चली गई। वहां रीता किसी से मोबाइल पर घंटों बातें करती थीं। संदेह होने पर अरविंद ने रीता से पूछा तो उसने रिश्तेदार कहकर टाल दिया। दिन रीता को आए बातें करते देख अरविंद को महसूस हुआ कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

    प्रेमी से फोन पर घंटों बतियाती थी पत्‍नी

    ससुराल वापस आने और प्रेमी का साथ छूटने पर पत्नी नाखुश थी। नाराज महिला पति को धमकियां देने लगी। वह कहने लगी कि जान दे दूंगी। पति नोएडा में नौकरी करता है। वह पत्‍नी को अपने साथ लेकर चला गया। बावजूद इसके पत्‍नी का मन नहीं बदला। उसका प्रेम प्रसंग जारी रहा। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद वह मोबाइल फोन पर प्रेमी से घंटों-घंटों बातें करती थी।

    अरविंद के अनुसार इस बीच रीता की तबीयत खराब होने पर उसे गांव भेज दिया। गांव आने के बाद रीता फिर मायके चली गई। अरविंद संपर्क करने का प्रयास था, लेकिन रीता से बात नहीं हो पाती थी। कुछ दिनों बाद ससुरालीजन के माध्यम से अरविंद की रीता से बात हुई तो उसने बेहिचक कह दिया कि शादी के पहले से ही उसका काफरपुर गांव के सौरभ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसके साथ ही जिंदगी गुजारना चाहती है।

    समझाने की कोशिशें, लेकिन रीता की जिद से हारा

    अरविंद ने रीता को बहुत समझाया, रिश्ते को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन रीता किसी भी हालत में सौरभ को छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर उसे सौरभ के साथ नहीं रहने दिया गया, तो वह जहर खा लेगी. इस डर से अरविंद इतना परेशान हो गया कि उसने रीता के बनाए खाने को खाना तक छोड़ दिया, उसे शक था कि कहीं रीता उसे ही खत्म न कर दे।

    भरे मन से पत्‍नी को कर दिया विदा

    अरविंद ने रीता की खुशी को प्राथमिकता देते हुए विवाह उसके प्रेमी के साथ करा दिया। कोई रास्ता न सूझता देख सौरभ बीते सोमवार को उसे लेकर नोएडा से वापस घर आ गया। पत्नी से फोन कराकर उसके प्रेमी को सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के दुर्गा मंदिर में बुलवाया। 17 जून को अरविंद ने रीता की बड़ी बहन और भाभी की मौजूदगी में सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के मंदिर में रीता और सौरभ की शादी करवा दी। शादी के बाद अरविंद ने रीता को सौरभ के साथ विदा करते हुए उन्हें खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया। उसका मन काफी भरा था।

    अगर शादी न कराता तो बर्बाद हो जाती ज़िंदगी : अरविंद

    अरविंद का कहना है कि अगर वह रीता की शादी उसके प्रेमी से नहीं कराता, तो कभी भी रीता जहर खा सकती थी और बाद में उसका और उसके परिवार का जीवन बर्बाद हो सकता था, इसलिए उसने यह कदम उठाना बेहतर समझा।