Jaunpur News: प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली मारकर चेन लूटने के आरोपित गिरफ्तार, बाइक बरामद
जौनपुर के लाइन बाजार थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंधरपुर गांव में प्रधानाध्यापक को गोली मारकर चेन लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई चेन बेचने से मिले 21500 रुपये और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने कई अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूली है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लाइन बाजार थाना पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में कंधरपुर गांव में गत सोमवार की सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली मारकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन लूटने के दो आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक व चेन बिक्री से हिस्से में आए 21,500 रुपये मिले हैं। आरोपितों ने पूछताछ मेंं कुछ अन्य ऐसी घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। प्रकाश में आए कुछ अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश में लगी है।
लाइन बाजार थाना के कंधरपुर निवासी बक्शा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव सुबह छह बजे टहलने के लिए निकले थे जब गांव में ही साल्वेशन हास्पिटल के सामने बिना नंबर की काले रंग की पल्सर बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गले से करीब 30 ग्राम वजनी सोने की दो चेन लूट ली।
अंगूठी व ब्रेसलेट भी छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर संतोष कुमार यादव के बाएं जांघ में गोली मारकर असलहा लहराते हुए भाग गए थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। एसपी डा. कौस्तुभ ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की थीं।
छानबीन में जुटी संयुक्त पुलिस टीम ने मिले सुराग पर कलीचाबाद स्थित राम मनोहर लोहिया स्कूल के पास से प्रकाश में आए बदमाशों सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी आकाश यादव उर्फ सिंटू व बक्शा थाना क्षेत्र के औंका निवासी रिषभ यादव को बाइक सहित धर दबोचा।
पूछताछ में आकाश यादव ने स्वीकार किया कि घटना में प्रयुक्त बाइक मेरी है। हम गिरोह के सदस्यों से रेकी कराकर सोने की चेन पहनने वालों को चिह्नित कर लूट को अंजाम देते हैं। विरोध करने पर गोली भी मार देते हैं। कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ व प्रयागराज में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देना कुबूला।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक (अपराध) विजय शंकर यादव, स्वाट प्रभारी एसआइ अरविंद कुमार सिंह, एसओजी बीटा प्रभारी एसआइ तरुण श्रीवास्तव, एसओजी गामा टीम प्रभारी एसआइ प्रवीण यादव, एसआइ राजीव मल्ल व सहयोगी पुलिस कर्मी रहे।
लूटी गई चेन की बिक्री का हिस्सा बंटता है पूरे ग्रुप में
रिषभ यादव ने स्वीकार किया कि मेरे पास से जो 21500 रुपये मिले हैं, वह संतोष यादव की लूटी गई दोनों चेन की बिक्री से हिस्से में आए थे। लूटी गई चेन की बिक्री से मिलने वाले रुपये ग्रुप के सभी सदस्यों में बंटते हैं।
पूछताछ से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं। चार पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी को लगाई गई हैं। शीघ्र ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
-देवेश सिंह, सीओ सिटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।