Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से मना मां दक्षिणा काली का वार्षिकोत्सव, हुआ भव्य श्रृंगार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:27 PM (IST)

    जौनपुर महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिग के ...और पढ़ें

    Hero Image
    धूमधाम से मना मां दक्षिणा काली का वार्षिकोत्सव, हुआ भव्य श्रृंगार

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिग के निकट श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 38 वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस के प्रथम दिन गुरुवार को मां काली का भव्य श्रृंगार कर रामचरित मानस पाठ बैठाया गया। जिसमें मां काली का रूप अलौकिक दिखाई दे रही थी। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और लोगों ने मां काली का दर्शन किया और रामायण पाठ में मौजूद रहे। पूरा मंदिर माला-फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर संचालक व पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि अखंड रामायण पाठ का 12 मार्च को समापन होगा। इस मौके पर हवन पूजन, महाप्रसाद वितरण एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा। सायं सात बजे पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक रविद्र सिंह ज्योति, पंकज सिन्हा, शैली गगन, आशीष पाठक अमृत, कन्हैया लाल यादव, जुबेर खान, विकास सिंह रागी, कृष्ण मुरारी मिश्रा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर उदय शंकर सिंह, एसपी सिंह, दल सिगार विश्वकर्मा, राम पाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह, डाक्टर प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे। स्वागत बंदेश सिंह व सर्वेश सिंह ने किया।