Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार हजार शौचालयों की नहीं हो सकी जीओ टैगिंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:24 PM (IST)

    चार हजार शौचालयों की जीओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार हजार शौचालयों की नहीं हो सकी जीओ टैगिंग

    चार हजार शौचालयों की नहीं हो सकी जीओ टैगिंग

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: चार हजार शौचालयों की जीओ टैगिंग अभी तक नहीं हो सकी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़ी संख्या में गांवों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। पूरी जानकारी उपलब्ध न होने से सूचना भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रही है। शासन से प्राप्त निर्देश के बाद सभी बीडीओ समेत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में लगभग पांच लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही गांवों को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का भी निर्माण कराया गया है। सभी शौचालयों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना है, जिससे लाभार्थियों का वास्तविक आंकड़ा मिल सके। इसी आधार पर बचे रह गए अन्य पात्रों को भी सुविधा से जोड़ा जाना है। ब्लाकों पर निर्देश दिया गया है कि सचिवों को गांवों में भेजकर वास्तविक आंकड़ा देखकर रिपोर्ट प्रस्तुत कराएं, जिससे इसे अपडेट किया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अधिकांश शौचालयों का जीओ टैग कराया जा सका है। उन्होंने कहा कि बचे रहे शौचालयों का भी जल्द ही टैगिंग करा दी जाएगी।