Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी चुनाव को बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने लिए पर्चे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 06:54 PM (IST)

    विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया।

    Hero Image
    एमएलसी चुनाव को बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने लिए पर्चे

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो हुई। अब तक बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने पर्चे लिए हैं। चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिग कर दी गई है। जिलाधिकारी कोर्ट को ही नामांकन कक्ष बनाया गया है। मतदान नौ अप्रैल को होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभीतक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया हैं उसमें से बसपा से सुरेंद्र पाठक ने एक सेट में, भारतीय उत्तम सेना से योगेश कुमार ओझा ने एक सेट में, निर्दल भानु प्रकाश ने एक सेट में पर्चा लिया है। वहीं पूर्व में निर्दलीय बृजेश कुमार सिंह एक सेट में, निर्दलीय ऊषा सिंह ने एक सेट में पर्चा ले चुकी हैं। विधान परिषद सदस्य के लिए जिले में नामांकन 19 मार्च तक होगा। इसके लिए पूर्व में चुनाव तिथि जारी की गई थी। पूर्व में ही जारी की गई नई तिथि के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान नौ अप्रैल को तो मतगणना 12 अप्रैल को होगी। एमएलसी चुनाव के चलते आचार संहिता 13 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। बनाए गए हैं 22 मतदान स्थल ..

    मतदान के लिए जिले के सभी 21 ब्लाक व जिला मुख्यालय पर मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इस बार का एमएलसी चुनाव नौ माह की देरी से हो रहा है। वहीं पिछला एमएलसी चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले ही हो गया था। इस बार विधानसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से राजनीतिक दल इसके लिए तैयारी भी पूरी नहीं कर सके हैं। पिछली बार के रण में जहां बसपा से बृजेश सिंह प्रिसू मैदान में रहते हुए चुनाव जीते थे तो सपा से लल्लन यादव, भाजपा से सतीश सिंह व कांग्रेस से विपिन दुबे मैदान में थे। सांसद से लेकर प्रधान तक हैं मतदाता ..

    एमएलसी चुनाव में सांसद से लेकर ग्राम प्रधान तक मतदाता होते हैं। इसमें नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, नगर पालिक व नगर पंचायतों के सभासद व अध्यक्ष, विधायक, विधान परिषद सदस्य बतौर मतदाता मतदान करेंगे।

    -----------------------

    नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई जो 19 मार्च तक कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। पूर्व में लिए गए फार्म भी मान्य होंगे। डीएम कोर्ट को नामांकन कक्ष बनाया गया है। जहां से फार्म दिए व नामांकन दाखिल भी किए जा रहे हैं। इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं।

    राम प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।