गोबर से बनेगी बिजली, जगमगाएगी गोशाला, लहलहाएगी फसल
जौनपुर गोशालाओं से निकलने वाले गोबर से अब बायो गैस पावर जनरेशन प्लांट चलाया जाएगा। इस प्लां

जौनपुर : गोशालाओं से निकलने वाले गोबर से अब बायो गैस पावर जनरेशन प्लांट चलाया जाएगा। इस प्लांट से पांच किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी के तहत तैयार की जाने वाली इस बिजली से गोशाला तो जगमग होगी ही आर्गेनिक खेती को भी मजबूती मिलेगी। गोवर्धन योजना के तहत जिले के पहले बायो गैस बिजली संयंत्र की शुरुआत केराकत के सरोनी पूरबपट्टी गांव से की जाएगी। निर्माण का जिम्मा लखनऊ की एक एजेंसी को दिख गया है, जिस पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-टू के तहत माडल के तौर पर इस गांव का चयन अगस्त में हुआ था। प्लांट को चलाने के लिए प्रतिदिन 1125 किलो गोबर की आवश्यकता पड़ेगी। यहां की गोशाला में तकरीबन सौ देसी नस्ल की गाय हैं। ऐसे में गोबर भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। प्रथम चरण में प्लांट से उत्पादित होने वाली बिजली का प्रयोग गोशाला में ही किया जाएगा। क्षमता वृद्धि होने पर इसे गांवों तक भी पहुंचाया जाएगा। यही नहीं प्लांट से 45 क्यूबिक मीटर गैस प्रतिदिन बन सकेगी। इतना ही नहीं इस्तेमाल हो चुके गोबर का इस्तेमाल आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। जल्द शुरू होगा निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू कर दी गई है। निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए 24 मार्च को डेली प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपआर) तैयार किया जा चुका है। नामित एजेंसी की ओर से अगले कुछ दिनों में इस कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
------------------
बोले अधिकारी..
बायो गैस पावर जनरेशन प्लांट से स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम को गति मिलेगी। कोशिश है कि इसका प्रयोग भोजन पकाने के लिए भी किया जाय। निर्माण एजेंसी को कार्य प्राथमिकता के आधार पर आरंभ करने का निर्देश दिया गया है, जिसे अगले कुछ दिनों में शुरू करा दिया जाएगा।
-संतोष कुमार, डीपीआरओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।