Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: नशे की हालत में युवतियों व महिला ने दो स्थानों पर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:25 PM (IST)

    जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में नशे में धुत महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। एक घटना में दो युवतियों ने मिठाई की दुकान पर तोड़फोड़ की और पुलिस से भी उलझ गईं। दूसरी घटना में एक महिला ने अस्पताल में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने बाद में महिला को बस में बैठाकर रवाना कर दिया।

    Hero Image
    नशे की हालत में युवतियों व महिला ने दो स्थानों पर किया हंगामा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की रात महिला तो मंगलवार की सुबह दो युवतियों ने नशे की हालत में काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की। फिलहाल किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ी स्थित सिकरारा ब्लाक चौराहा पर राम अजोर यादव की मिठाई व चाय-पान की दुकान पर उनके पुत्र प्रशांत यादव बैठे थे। सुबह करीब नौ बजे नशे की हालत में पहुंची दो युवतियों ने मिठाई व गुटखा खाने के बाद ठंडा पानी मांगा।

    प्रशांत ने रात में बिजली कटी होने का हवाला देते हुए ठंडा पानी देने में असमर्थता जताई। इसी पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए दुकान के लगा कांच का शो-केस से ईंट प्रहार कर तोड़ दिया। दुकानदार की सूचना पर फतेहगंज पुलिस चौकी प्रभारी महिला कांस्टेबलों के साथ पहुंचकर समझाने की कोशिश की तो दोनों चौकी प्रभारी से भी उलझ गईं। मौके पर जुटे दर्जनों लोग मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करने लगे। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजना चाहा तो नहीं बैठीं। उसी समय शहर की तरफ जा रहे आटोरिक्शा को रोका और बैठकर भाग गईं। ऐसी ही एक घटना सोमवार की रात करीब 10.30 बजे बक्शा में ढाबा के पास हुई।

    नशे की हालत में एक महिला को हंगामा करते देख लोगों ने थाने पर सूचना दी। पुलिस उसे सीएचसी नौपेड़वा ले गई। वहां महिला ने पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों के साथ अभद्रता की। महिला ने अपना नाम प्रीति सिंह और कभी बाराबंकी तो कभी सहारनपुर व अन्य जिलों का नाम लेकर वहां की रहने वाली बता रही थी। उपचार के बाद उसे थाने ले जाकर रात में महिला कांस्टेबलों की निगरानी में रखा। सुबह नशा उतरने पर उसके आग्रह करने पर पुलिस ने जौनपुर जा रही बस में बैठा दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner